Russia-Ukraine War: वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार मोदी सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी नेता ने एक ट्वीट में सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूक्रेन में फंसे भारतीयों का मुद्दा उठाते हुए वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है. वरुण गांधी ने कहा है कि सही समय से फैसला नहीं लेने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वरुण गांधी ने यहां तक कहा कि फंसे हुए भारतीयों को वापस लाकर सरकार कोई उपकार नहीं कर रही बल्कि यह सरकार का दायित्व है. Russia-Ukraine War: भारतीयों को लाने का मिशन तेज, यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे मोदी सरकार के 4 मंत्री.
बीजेपी नेता ने लिखा, "सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए है. ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है. हर आपदा में ‘अवसर’ नही खोजना चाहिए."
वरुण गांधी ने शेयर किया वीडियो
सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए है।
ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है।
हर आपदा में ‘अवसर’ नही खोजना चाहिए। pic.twitter.com/6GIhJpmcDF
— Varun Gandhi (@varungandhi80) February 28, 2022
वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक छात्रा भारतीय दूतावास के एक अधिकारी की शिकायत करती नजर आ रही है. छात्रा इस वीडियो में कह रही है कि भारत सरकार कुछ नहीं कर रही है. छात्रा आरोप लगा रही है कि भारत सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.
इस बीच सरकार का कहना है कि यूक्रेन से भारतीयों को लाने का काम जारी है. अभी भी हजारों भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों में सबसे ज्यादा छात्र है. ये छात्र लगातार वीडियोज शेयर कर मदद की गुहार लगा रहें है. इस बीच सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को वापस लाने की कोशिश कर रही है.