Russia Arrested An 'IS' Suicide Bomber: रूस ने भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावर को किया गिरफ्तार
Photo credit :ANI

सोमवार को रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने  कहा कि उसके अधिकारियों ने एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का सदस्य है, जो भारत के एलिट वर्ग के खिलाफ आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था. यह भी पढ़ें: नाजायज रिश्ते का विरोध करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने प्रेमी के साथ रची साजिश, ऐसे उतारा मौत के घाट

"रूस के FSB ने रूस में प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के एक सदस्य की पहचान की और उसे हिरासत में लिया, जो मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश का मूल निवासी है, जिसने सत्तारूढ़ दल के किसी एक प्रतिनिधि को उड़ाने की की योजना बना रहा था.

बयान में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए आईएस नेताओं में से एक ने तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती हुआ था. इस संबंध में अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. इस्लामिक स्टेट और इसकी सभी विचारो वाली आतंकवादी संगठन के रूप में अधिसूचित किया गया है और केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है.

गृह मंत्रालय के मुताबिक, आईएस अपनी विचारधारा को प्रचारित करने के लिए विभिन्न इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है, इस संबंध में संबंधित एजेंसियों द्वारा साइबरस्पेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.