मुंबई में रसेल्स वाइपर सांप ने दिया एक साथ 36 बच्चों को जन्म

फिलहाल सभी बच्चों को एक विशेष बॉक्स में रखा गया है, कुछ दिन बाद इन्हें जंगल में वापस छोड़ दिया जाएगा.

दुर्लभ रसेल वाइपर सांप (Photo Credit-ANI Twitter)

मुंबई: मुंबई के परेल स्थित हाफकिन इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग, रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग ने सांप पर रिसर्च के लिए बारामती से रसेल्स वाइपर सांप को मंगाया था, जिसने हाल ही में 36 बच्चों को जन्म दिया है. बताना चाहते है कि बाकि सांप की तुलना में रसेल्स न केवल बेहद जहरीला होता है, बल्कि यह अंडे की बजाय सीधे बच्चों को जन्म देते हैं. रसेल्स के अलावा पहली बार किसी कोबरा के अंडे को लैब में रखकर जन्म दिया गया है. संस्था से मिली जानकारी के अनुसार, यह पहली बार है जब उपरोक्त सांप की प्रजाति द्वारा लैब में बच्चों को जन्म दिया गया है वह भी 10-20 नहीं पूरे 36.

फिलहाल सभी बच्चों को एक विशेष बॉक्स में रखा गया है, कुछ दिन बाद इन्हें जंगल में वापस छोड़ दिया जाएगा. सांप पकड़ने के दौरान एक मादा कोबरा सांप को भी हाफकिन लाया गया था, जिसने संस्थान में 21 अंडे दिए, इनमें से एक अंडे से भी एक कोबरा का बच्चा बाहर आया है.

हाफकिन की निदेशक डॉ. निशीगंधा नाइक ने बताया कि कोबारा के अंडों को पहली बार लैब में रखकर उसमें से बच्चे को बाहर निकाला गया है और यह संभव इसलिए हुआ क्योंकि हमारे पास इसके लिए सभी उपयोगी और आत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध है.

गौरतलब है कि देश में हर साल 3 लाख लोगों को सांप काटने के मामले सामने आते हैं, इसमें ऐंटी वेनम की कमी के कारण 50 हजार लोगों की मौत हो जाती है.

Share Now

\