Sensex Update: शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 26 पैसे चढ़कर 74.10 पर पहुंचा

अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआत तेजी के रुख में होने से भारतीय रुपया बृहस्पतिवार को कारोबार की शुरुआत में 26 पैसे चढ़कर 74.10 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 29 अप्रैल : अमेरिकी मुद्रा (American Currency) के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआत तेजी के रुख में होने से भारतीय रुपया बृहस्पतिवार को कारोबार की शुरुआत में 26 पैसे चढ़कर 74.10 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया. स्थानीय अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में कारोबार की शुरुआत 74.20 रुपये प्रति डालर पर हुई और कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 74.10 रुपये तक पहुंच गया.

पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले यह 26 पैसे ऊंचा रहा. बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 74.36 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. रिलायंस सिक्यूरिटीज (Reliance Securities) ने अपने शोध पत्र में कहा कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा नरम रुख अपनाये जाने से डालर में नरमी का रुख रहा. बाजार में अमेरिका के जीडीपी आंकड़ों और बेरोजगार के आंकड़ों का भी बाद में असर दिख सकता है. यह भी पढ़ें : Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,750 पार

बहरहाल, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.40 प्रतिशत बढ़कर 67.54 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और उनहोंने बुधवार को बाजार में 766.02 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.

Share Now

\