डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर, छुआ 70 का आंकड़ा, आप पर होगा यह असर

मुंबई: डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है. भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर 70 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया है. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. बता दें कि सोमवार को भी रुपये में गिरावट देखी गई थी और यह 69.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. तुर्की मुद्रा में लगभग आठ प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसका नुक्सान भारतीय अर्थव्यवस्था को भी हुआ है.

अर्थ शास्त्रियों ने सोमवार को ही अंदाजा लगा लिया था कि डॉलर के मुकाबले रुपया जल्द ही 70 रुपये के स्तर तक गिर सकता है. बता दें कि तुर्की की मुद्रा लीरा में बीते सप्ताह 20 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई थी. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने इस संकट से निबटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं को खारिज किया और अमेरिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. नया साल शुरू होने के बाद से लीरा में डॉलर के मुकाबले लगभग 45 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.

रुपये में आई गिरवट से आम जनता पर भी असर पड़ सकता है. डॉलर के मजबूत होने से पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट के दामों में बढोतरी हो सकती है. रुपये में गिरावट से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का आयात महंगा हो जाएगा. इसके आलावा आयत होने वाले खाद्य पदार्थ भी महंगे हो सकते है. भारत बड़े पैमाने पर खाद्य तेलों और दालों का भी आयात करता है