VIDEO: उज्जैन में RTO प्रदीप शर्मा ने की स्काई डाइविंग, 10 हजार फीट की उंचाई से नीचे लगाई छलांग, रोमांचित करनेवाला वीडियो

मध्यप्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में 9 नवंबर को स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के फेस्टिवल का आनंद 90 दिनों तक पर्यटक उठा सकेंगे. इस दौरान RTO प्रदीप शर्मा ने 10 हजार फीट की उंचाई से नीचे छलांग लगाई.

Credit-(Twitter-X ,@jdjsindore)

उज्जैन, मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में 9 नवंबर को स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के फेस्टिवल का आनंद 90 दिनों तक पर्यटक उठा सकेंगे. इस दौरान इंदौर के  RTO प्रदीप शर्मा ने 10 हजार फीट की उंचाई से नीचे छलांग लगाई. इसका वीडियो अभी जारी हुआ है. जिसमें देख सकते है की शर्मा स्काई डाइविंग का जमकर लुत्फ़ उठा रहे है.

उनके साथ पैराशूट पर और एक शख्स होता है. वीडियो में देखा जा सकता है की शर्मा काफी खुश है. ये वीडियो 10 हजार फीट की उंचाई का है. पहले शर्मा आंखे बंद करके होते है. इसके बाद उनके साथ शख्स उन्हें थप थपाते हुए रिलैक्स करने के लिए कहता है. ये भी पढ़े:Administration Alert In Ujjain: उज्जैन में महाकाल की सवारी से पहले प्रशासन अलर्ट, होटल पर होगी सख्ती, सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

उज्जैन में स्काई डाइविंग 

इसके बाद वे हंसते है. इसके बाद शख्स कहता है ,' मजा आया तो वे हंसते है और कहते है हां. वीडियो में हवा की तेज आवाज भी सुन सकते है.

 

Share Now

\