नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ( RSS) का दिल्ली में चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखरी दिन है. अपने आखिरी दिन के संबोधन में मोहन भागवत ने लोगों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कभी भी अंतरजातीय शादियों के विरोध में नही रहा है. कार्यक्रम में मौजूद जनता को उन्होंने बताया कि अंतरजातीय विवाह करने वालों में सबसे ज्यादा आरएसएस के लोग हैं. मोहन भगवत अपने आखरी दिन के कार्यक्रम में कई और सवालों का जबाब दिया.
अंतरजातीय विवाह मामले पर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ अंतरजातीय विवाह का समर्थन करता है. वे लोगों को बताना चाहेंगे कि मानव-मानव में भेद नहीं करना चाहिए. संघ चाहता है कि पुरे देश में यह कुव्यवस्था दूर करने की कोशिश की जानी चाहिए. जिससे लोग एक दूसरे के साथ मिल कर रहे. यह भी पढ़े :RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-गोरक्षा में लगे लोगों को मॉब लिंचिंग से न जोड़ें
If you do a survey of intercaste marriages in India, maybe you will find the maximum percentage of those being swayamsevaks from Sangh: RSS Chief Mohan Bhagwat in Delhi pic.twitter.com/lTeZjRxuh2
— ANI (@ANI) September 19, 2018
माॅब लिंचिंग
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का आज आखरी दिन है. संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर निर्माण, मॅाब लिचिंग, कांग्रेस पार्टी की तारीफ जैसे कई बयान बयान दिया है. भागवत के कुछ बयानों का जहां लोग तारीफ कर रहें हैं वहीं,राजनीतिक जानकार इनके इन बयानों को आगामी 2019 लोगसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे है.