मोहन भागवत ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कोई युद्ध नहीं फिर भी बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं जवान

मोहन भागवत ने कहा कि अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए. लेकिन ऐसा हो रहा है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits: IANS)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरुवार को कहा कि कोई युद्ध (War) नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर नागपुर (Nagpur) में कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 'हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि भारत (India) को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था. आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है. (लेकिन) हमारे देश में (इस वक्त) कोई युद्ध नहीं है फिर भी लोग (सैनिक) शहीद हो रहे है...क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं.

मोहन भागवत ने कहा कि अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए. लेकिन ऐसा हो रहा है. मोहन भागवत ने जवानों की शहादत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. मोहन भागवत इस बयान के जरिए मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. दरअसल, जम्मू कश्मीर के संदर्भ में देखें तो आतंक के सफाये के मुद्दे को मोदी सरकार उठाती रही है और अपनी प्रशंसा भी करती रही है. यह भी पढ़ें- एनडीए को लगेगा एक और झटका, यूपी में गठबंधन से अलग होंगे ओम प्रकाश राजभर!

बहरहाल, इसके बावजूद बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं जवान के मुद्दे को उठाकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार के दावों पर विपक्षी पार्टियों को सवाल खड़ा करने का एक मौका जरूर दे दिया है.

भाषा इनपुट

Share Now

\