एनडीए को लगेगा एक और झटका, यूपी में गठबंधन से अलग होंगे ओम प्रकाश राजभर!
एनडीए से अलग हो सकते हैं ओम प्रकाश राजभर (Photo Credits: PTI/ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का एक और झटका लग सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सकती है. सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी (BJP) को दो-मुहां सांप करार देते हुए सोमवार को कहा था कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण की उनकी मांग को अगर अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी से गठबंधन टूटने पर कांग्रेस (Congress) से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है.

ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार अगर सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण के मसले पर एक सप्ताह के अंदर कानून बना सकती है तो फिर वह पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मसले पर मौन क्यों है.उन्होंने बीजेपी को पिछड़ा वर्ग विरोधी करार दिया था. ओम प्रकाश राजभर फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाए हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, राजभर एनडीए से अलग होने पर 25 जनवरी को बड़ा फैसला कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- बिहार: गिरिराज सिंह के क्षेत्र में अस्पताल के बेड पर सो रहे थे कुत्ते, तेजस्वी बोले- पाकिस्तान भेजने में मस्त हैं केंद्रीय मंत्री

ओमप्रकाश राजभर से कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी संपर्क साधा है. सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी के एक प्रभावी विधायक ने राजभर से मुलाकात की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी राजभर से संपर्क साधा है. हालांकि राजभर फिलहाल नफा-नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं और गठबंधन पर 25 जनवरी तक कोई फैसला ले सकते हैं.