महिलाओं की सुरक्षा पर संघ प्रमुख मोहन भागवत की बड़ी नसीहत, कहा- सिर्फ सरकार पर न हों निर्भर, घर से ही पुरुषों को करें शिक्षित
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश में इस तरफ की घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले हमें इसकी शुरुआत हमें खुद के घर से करनी पड़ेगी और इसके लिए पुरुषों को शिक्षित होने की जरूत है.
हैदराबाद में महिला वेटेनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या और फिर शव को जलाने की संगीन वारदात के पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. हर कोई यही मांग कर रहा है कि ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. ताकि देश में घटित होने वाली इस तरफ की घटनाओं को रोका जा सके. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश में इस तरफ की घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले हमें इसकी शुरुआत हमें खुद के घर से करनी पड़ेगी और इसके लिए पुरुषों को शिक्षित होने की जरूत है.
दरअसल दिल्ली में हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर एक कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया गया था. जिसमें वे भाग लेने गए हुए थे. जहां पर उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार इन इस तरफ की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बना चुकी है. लेकिन कानून का पालन ठीक से नहीं हो रहा है. शासन प्रशासन की ढिलाई ये सब अब नहीं चल सकती. लेकिन हम शासन-प्रशासन पर ही सब छोड़कर नहीं चलेगा. इसके लिए पुरुषों को अपना नजरिया बदलने के साथ ही उन्हें शिक्षित करने की जरूरत है. इसके लिए पुरुषों की मातृशक्ति की ओर, महिलाओं की ओर देखने की दृष्टि शुद्ध होनी चाहिए. यह भी पढ़े: हैदराबाद दुष्कर्म: तेलंगाना के राज्यपाल ने दिया आश्वाशन, कहा- पशु चिकित्सक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए रोजाना होगी सुनवाई
बता दें कि हैदराबाद के साइबराबाद के पास महिला वेटेनरी डॉक्टर की 25 नवंबर की रात चार लोगों ने उसकी स्कूटी को पहले पंचर किया. इसके बाद उसकी मदद करने के बहाने उसे एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. रेप के बाद बड़े ही बेरहमी के साथ महिला डॉक्टर की हत्या कर उसे साइबराबाद से कुछ किलों मीटर दूर ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया.