Rozgar Mela 2023: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, प्रधानमंत्री ने युवकों को बाटें 51,000  नियुक्ति पत्र- VIDEO
(Photo Credits ANI)

Rozgar Mela 2023: केंद्र की मोदी सरकार ने युवकों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को मंगलवार को करीब 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई. आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है. आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है.

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे. यह भी पढ़े: Rozgar Mela 2023: रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी आज 71,000 लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र

Video:

Video:

वहीं अपने संबोधन में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है। यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरूआत हुई... भारत की बेटियां स्पेस से स्पॉट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं.