Rohtak Dense Fog: घने कोहरे का कहर, हरियाणा में रोहतक में NH9 पर कई कई गाड़ियां आपस में टकराई, देखें VIDEO

दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में ठंड पड़ने शुरू हो गए हैं. ठंड के बीच घने कोहरे पड़ने शुरू हो गए. जिसके चलते हादसे भी हो रहे हैं. घने कोहरे के चलते हरियाणा के रोहतक के NH9 पर एक के के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई.

(Photo Credits ANI)

Rohtak Dense Fog: दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में ठंड पड़ने शुरू हो गए हैं. ठंड के बीच घने कोहरे पड़ने शुरू हो गए. जिसके चलते हादसे भी हो रहे हैं. घने कोहरे के चलते हरियाणा के रोहतक के NH9 पर एक के के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे  जांच अधिकारी जितेंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना की सोकोहना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. पाया कि  घने कोहरे के कारण 6-7 वाहन आपस में टकरा है. जिससे सड़क ब्लॉक हो गई थी. जांच अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल सड़क से गाड़ियों को हटाया जा रहा है. ताकि यातायात को शुचारू किया जा सके. यह भी पढ़े:  Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे का असर ट्रेनों के साथ विमान सेवा पर, कम विजिबिलिटी के चलते IGI एयरपोर्ट से 8 उड़ानों को डायवर्ट किया गया

रोहतक में घने कोहरे का कहर:

वहीं कुछ इसी तरह हिसार जिले के नारनौंद में हांसी-जींद रोड पर माजरा प्याऊ के पास कोहरे के कारण हरियाणा रोडवेज़ की बस और जीरी से भरे ट्रक की आमने-सामने की टककर हो गई . इस हादसे में करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

Share Now

\