Road Accident: पटना में सड़क हादसे में एक की मौत, छह घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Wikimedia Commons)

पटना, 5 फरवरी : पटना-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दो ट्रकों सहित तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार को हुआ, जब एक एसयूवी को बचाने के प्रयास में एक ट्रक दूसरे से आमने-सामने टकरा गया. एसयूवी भी दो ट्रकों में से एक के पिछले हिस्से से टकराकर पलट गई.

ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और बोलेरो आरा की ओर जा रहा था. हादसा शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे सिकंदरपुर गांव के पास कालीघाट में हुआ. मृतक की पहचान एक ट्रक के चालक दीपक कुमार (25) के रूप में हुई है. इस हादसे में मिथिलेश कुमार नाम के ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा, एसयूवी में सवार पांच लोग भी घायल हो गए और उन्हें बिहटा और आरा के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें : UP: CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मास्टर विजय सिंह, अखिलेश को भी देंगे चुनौती, 26 साल से दे रहे हैं धरना!

इस मामले के जांच अधिकारी आरएस यादव ने कहा, "हमने एसयूवी और एक ट्रक के चालकों के खिलाफ तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि, दोनों फरार हैं." पटना-आरा एनएच 30 रात में कई हादसों के साथ मौत का जाल बनता जा रहा है.