पटना: बिहार में पिछले कुछ दिन से अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं है. ताज मामला बिहार के दरभंगा के पास रानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-57 के पास की है. जहां पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक बड़े ठेकेदार कुसेश कुमार शाही नाम के शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई. राज्य में बढ़ते इन अपराधिक घटनाओं को लेकर आरजेड नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए मौजूदा सरकार को निर्लज सरकार बताया है.
राज्य में बढ़ती इन घटनाओं को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर निराशा जताई और राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है . तेजस्वी यादव अपने बयान में सीएम नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जहां सीट शेयरिंग में बिजी बताया है, वहीं अपने ट्वीट में मौजूदा सरकार को निर्लज्ज भी बताया है.यह भी पढों: बिहार: CCTV पर मचा घमासान, तेजस्वी यादव ने लगाया CM पर जासूसी का आरोप तो जेडीयू ने दिया ये जवाब
पटना और मुज़फ़्फ़रपुर में कारोबारियों की हत्या के बाद आज फिर दरभंगा, गया, बेगुसराय और गोपालगंज में व्यवसायियों की गोली मारकर निर्मम हत्या।
नीतीश जी, आपके पास सीट शेयरिंग के अलावा कुछ काम बचा है कि नहीं??
अब क्या कहे, किससे कहे, कैसे कहे? पूरी सरकार निर्लज्ज हो चुकी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 22, 2018
बता दें कि राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर आज शनिवार को दरभंगा के पास रानीपुर में जिस ठेकेदार की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. इस ठेकेदार की हत्या रानीपुर के पास बाइक सवार लोगों ने अचानक कुसेश प्रसाद शाही पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने दर्जनभर गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी. इससे पहले हाजीपुर में अज्ञात बदमाशों ने मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे और बीजेपी नेता गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनका ड्राइवर भी घायल हो गया था. खेमका की हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. उनकी फैक्ट्री के बाहर ही उन पर हमला किया गया.