UP Board Result 2020: हाईस्कूल की टॉपर टॉपर रिया जैन ने कहा- मैं शिक्षक बनना चाहती हूं
यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा आया है. हाईस्कूल में जहां 83.31 फीसद बच्चों ने बाजी मारी, वहीं इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.
लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 (UP Board Result 2020) का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा आया है. हाईस्कूल में जहां 83.31 फीसद बच्चों ने बाजी मारी, वहीं इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.22 है. बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 7.10 प्रतिशत अधिक है.
हाई स्कूल में इस बार बागपत (Baghpat) की रिया जैन (Riya Jain) ने 97.67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता के बाद रिया जैन ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 97.67 फीसद अंक प्राप्त कर वह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में टीचर बनना चाहती हैं. बता दें कि रिया के अलावा प्रदेश में बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95. 83 फीसद अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में COVID-19 संक्रमण के 607 नए मामले, 19 और मौतों के साथ मृतकों का आंकडा पहुंचा 649
वहीं बात करें इंटरमीडिएट की तो इस बार 74. 63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटरमीडिएट का पास परसेंटेज 74.50 रहा. बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 13 प्रतिशत अधिक है. इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल को 96 प्रतिशत अंक मिला और तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला को 94. 80 फीसद अंक मिला है.