मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह का विवादित बयान, कहा- अपहरण के लिए 'लड़कियों की आजादी' जिम्मेदार

लड़कियों की आजादी को लेकर ही मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने सवाल उठाते हुए एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आजकल लड़कियां स्वतंत्र ज्यादा हो रही हैं. इसलिए अपहरण की घटनाएं बढ़ रही है.

मध्यप्रदेश डीजीपी वीके सिंह (Photo Credits ANI)

भोपाल: मध्यप्रदेश में लड़कियों के साथ रेप, अपरहरण और दूसरी अन्य घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मध्यप्रदेश पुलिस को इन घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए लेकिन राज्य की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने की बजाय लड़कियों की आजादी पर सवाल उठा रही है. लडकियों की आजादी को लेकर ही मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह (DGP VK Singh) ने सवाल उठाते हुए एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आजकल लड़कियां स्वतंत्र ज्यादा हो रही हैं. इसलिए अपहरण की घटनाएं बढ़ रही है.

डीजीपी वीके सिंह ने यह बयान अपराधों पर आयोजित जागरूकता के एक कार्यक्रम में कहा कि आजकल लड़कियां स्वतंत्र ज्यादा हो रही हैं. इसके साथ ही ऐसे मामले भी अधिक हुए हैं, जिसमें वह घर से चली जाती हैं और रिपोर्ट होती है किडनैपिंग की. डीजीपी ने यह भी कहा कि एक नया ट्रेंड आईपीसी (IPC) 363 के रूप में देखने को मिल रहा है. होता यह है कि लड़कियां स्कूल और कॉलेजों में वे जा रही हैं, वहां उनका दूसरों लड़कों के साथ सामना हो रहा है, इंटरेक्शन हो होता है. वह यदि वहां से गायब हो जाती हैं तो परिवार वाले कहते हैं कि उनके बच्ची का अपहरण हो गया. अपहरण के पीछे एक यह भी सच्चाई है. यह भी पढ़े: 12 दिन पहले किडनैप हुए जुड़वा बच्चों की मिली लाश, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, धारा 144 लागू

लड़कियों की आजादी को लेकर दिया गया डीजीपी वीके सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद से ही लोग डीजीपी के इस बयान की निंदा कर रही है. बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले कुछ महीनों में रेप अपहरण की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाएं सुनने को मिल रही है.

Share Now

\