Rishikesh-Badrinath National Highway: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 20 घंटे बाद खुला, 10 हज़ार श्रद्धालुओं को मिली राहत
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Photo Credits: IANS)

चमोली: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को 20 घंटे बाद आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है. चमोली में छिनका के पास गुरुवार की सुबह से राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी से मलबा आने से बाधित हो गया था. Uttarakhand: भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा रोकी गई, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के बीच आदेश

राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया. राजमार्ग सुचारू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. लेकिन, चमोली में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. चार धाम यात्रा पर श्रद्धालु लगातार निकल रहे हैं.