हिंदुजा ब्रदर्स तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बने, एक साल में इतने करोड़ बढ़ी संपत्ति
हिंदुजा ब्रदर्स (Photo Credits IANS)

लंदन: अरबपति हिंदुजा बंधुओं (Hinduja brothers) को तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों के रूप में नामित किया गया है. संडे टाइम्स रिच लिस्ट ( Sunday Times Rich List)  से यह जानकारी मिली है. बीबीसी ने सूची के हवाले से कहा कि श्री व गोपी हिंदुजा की संपत्ति बीते साल के 1.356 अरब पाउंड (1.7 अरब डॉलर) से बढ़कर 22 अरब पाउंड हो गई. हिंदुजा समूह की स्थापना मुंबई में 1914 में हुई और अब इसका तेल एवं गैस, बैंकिंग, आईटी व संपत्ति में दुनिया भर में कारोबार है.

ब्रिटिश नागरिक श्री (83) व गोपी (79) लंदन में रहते हैं और चार भाइयों में से दो कारोबार को नियंत्रित करते हैं। दोनों भाई निर्यात व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 1979 में लंदन चले गए थे. तीसरे भाई प्रकाश जिनेवा, स्विटजरलैंड में समूह के वित्त का प्रबंधन करते हैं, जबकि सबसे छोटे अशोक भारतीय हितों की देखरेख करते हैं. इनके स्वामित्व वाली संपत्तियों में व्हाइटहाल में ओल्ड वार ऑफिस शामिल है, जिसे लेकर उनकी योजना लक्जरी होटल के रूप में फिर से खोलने की है. यह भी पढ़े: Forbes List: मुकेश अंबानी बने दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कौन है शीर्ष पर

दोनों भाइयों ने 2014 व 2017 में अखबार की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. संडे टाइम्स के अनुसार, सूची ब्रिटेन के 1,000 अमीर लोगों का आकलन करती है. यह सूची भूमि, संपत्ति, दूसरी संपत्तियां जैसे कला व कंपनियों में शेयर सहित पहचान वाले धन पर आधारित है.इसमें बैंक खातों की राशि शामिल नहीं है. सूची में पिछले साल शीर्ष स्थान पर रहने वाले केमिलक कंपनी के संस्थापक जिम रैटक्लिफ फिसलर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी कुल संपत्ति में पिछले साल से अब तक 2.9 अरब पाउंड की गिरावट आई है.