रेवाड़ी गैंगरेप मामला: पुलिस ने जारी की तीनों आरोपियों की तस्वीर, एक सेना का जवान भी है शामिल
हरियाणा के रेवाड़ी में 19 साल की टॉपर छात्रा से गैंगरेप मामले में घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. वहीं शनिवार शाम रेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के फोटो जारी किया है
चंडीगढ़: हरियाणा के रेवाड़ी में 19 साल की टॉपर छात्रा से गैंगरेप मामले में घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी सभी आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. वहीं शनिवार शाम को रेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के फोटो जारी किया है. पुलिस द्वारा जारी किए गए आरोपियों में एक का नाम मनीष, दूसरे आरोपी का नाम निशु जबकि तीसरे आरोपी का नाम पंकज है
घटना के बाद से ही ये सभी आरोपी फरार चल रहे है. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों के फोटों को जारी की है उसमें तीसरे नंबर का आरोपी पंकज जो सेना का जवान है. जो इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. ये भी पढ़े: रेवाड़ी गैंगरेप मामला: जांच के लिए SIT गठित, मुख्य आरोपी की पहचान हुई
वहीं इस मामले के छानबीन के लिए हरियाणा पुलिस की तरह से जांच पड़ताल के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है. जिस टीम का नेतृत्व नूह जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नाजनीन भसीन कर रही है. उन्होंने शनिवार दोपहर को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि तीन आरोपियों में मुख्य आरोपी जो सेना में जवान है उसकी पहचान कर ली गई है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.ये भी पढ़े: रेवाड़ी गैंगरेप पर BJP विधायक का बेतुका बयान, कहा- बेरोजगारी के कारण युवा कर रहे है रेप
बता दें कि बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 साल की CBSE बोर्ड की टॉपर रह चुकी छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इसमें 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इन आरोपियों ने लड़की का अपहरण करने बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां उन्होंने उसे नशीला पदार्थ वाली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और गैंगरेप किया. आरोपियों ने बाद में उसे कनीना में बस अड्डे के पास छोड़कर फरार हो गए थे.