Uttarakhand Cabinet: धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल लगभग तय, सीएम धामी से मांगी गई फाइनल रिपोर्ट
Pushkar Singh Dhami (Photo: ANI)

देहरादून, 20 जून: उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों की फाइनल रिपोर्ट मांगी है इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों की कुर्सी जाएगी या बच पाएगी आपको बता दें कि, पार्टी आलाकमान का यह पूरा मैसेज है कि कुछ मंत्रियों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रदेश में खराब हो रही है. यह भी पढ़े: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित 'सुषमा स्वराज सम्मान ... - Latest Tweet by ANI Hindi News

वहीं मुख्यमंत्री भी जिस तेजी से रिजल्ट देने की कोशिश कर रहे हैं उनमें भी इन मंत्रियों की वजह से रुकावटें पैदा हो रही हैं ऐसे में पार्टी के सूत्रों के अनुसार जल्द ही ऐसे तमाम मंत्रियों की छुट्टी धामी मंत्रिमंडल से हो सकती है जिनकी वजह से सरकार की छवि पर बट्टा लगता है इनकी जगह पर कुछ युवा और अनुभवी लोगों को मौका मिल सकता है.

तीन मंत्रियों की कुर्सी पहले ही खाली है। हाल में चंदन राम दास के निधन के बाद चौथी कुर्सी भी खाली हो गई माना जा रहा है दो से तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है इसका आभास इन मंत्रियों को भी हो गया इनके लिए जून-जुलाई अब भारी होता नजर आ रहा है मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी गई है ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आलाकमान की टेबल पर होगी और बीजेपी के महा संपर्क अभियान की समाप्ति के बाद मंत्रियों की रुखसती का फैसला हो जाएगा.