लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की तारीख की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल शुरू हो गई है. इसी के साथ मीडिया डिबेट्स से लेकर सोशल मीडिया तक, नेताओं के बीच गर्मागर्मी का माहोल भी जारी है. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किए गए 'मैं भी चौकीदार मूवमेंट' (Main Bhi Chowkidaar) के तहत पार्टी के कई सारे नेताओं ने अपना नाम बदल दिया. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बीजेपी पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह (Amit Shah) जैसे नाम भी शामिल हैं.
अब बीजेपी नेता एमजे अकबर (M.J Akbar) भी ट्विटर पर इस कैंपेन से जुड़ गए और ट्वीट किया " मैं भी चौकीदार मूवमेंट से जुड़कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. देश को प्रेम करने वाले एक सच्चा नागरिक होने के नाते मैं पूरी मेहनत करूंगा और एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध नए भारत बनाने में अपना योगदान दूंगा."
I am proud to join #MainBhiChowkidar movement. As a citizen who loves India, I shall do my best to defeat corruption, dirt, poverty & terrorism and help create a New India which is strong, secure & prosperous.
— M.J. Akbar (@mjakbar) March 16, 2019
एमजे अकबर के इस ट्वीट को देखने के बाद अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) भड़क गईं. उन्होंने ट्विटर पर ही एमजे अकबर को जमकर लताड़ा. उनके विरोध में ट्वीट करते हुए रेणुका ने लिखा, "अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई भी महिला इस देश में सुरक्षित नहीं है." इसी के साथ उन्होंने हैशटैग जोड़ते हुए लिखा 'बेशर्मी की हद' और 'इंडिया मी टू'.
Agar aap bhi chowkidaar hain toh koi mahila surakshit nahi #BesharmiKiHadd @IndiaMeToo https://t.co/CQyIBm0waL
— Renuka Shahane (@renukash) March 16, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में जब मी टू मूवमेंट का खुलासा हुआ तब न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि राजनीतिक क्षेत्र से भी जुड़े कई लोगों के नाम इसमें सामने आए. बीजेपी नेता एमजे अकबर का नाम भी इस मूवमेंट में सामने आया. उनपर कई सारी महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया. अब रेणुका ने इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए फटकार लगाई.