Aligarh: 'कपड़े उतार कर बिजली के झटके दिए', स्कूल बैग भूल जाने पर 7 वर्षीय छात्र को दी थर्ड डिग्री, स्कूल टीचर पर लगा गंभीर आरोप
School (IMG: Pixabay)

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां लोधा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने सात साल के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र अपना स्कूल बैग लाना भूल गया था, इसलिए शिक्षक ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. घटना के बाद बच्चा रोता हुआ अपने घर लौटा और अपनी मां को इस बारे में बताया. अब छात्र के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

छात्र के पिता दिलीप कुमार ने बताया कि उनका बेटा जेम्स, खेरेश्वर धाम मंदिर के पास स्थित एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र है. बुधवार को वह स्कूल जाते समय अपना बैग भूल गया. इससे नाराज शिक्षक ने उसके साथ क्रूरता की हद पार कर दी.

ये भी पढें: Aligarh Accident: अलीगढ़ में छापेमारी के दौरान बंदूक ठीक करते समय गोली चलने से सब-इंस्पेक्टर घायल, सिपाही की मौत

टाइम्स ऑफ इंडिया ने दिलीप के हवाले से बताया कि शिक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा. उसने छात्र के कपड़े और जूते उतार दिए और उसे बिजली के झटके दिए. इसके बाद सदमे में आया बच्चा ब्रेक के दौरान स्कूल से निकल गया और अपनी मां को घटना के बारे में बताया. परिजनों ने तुरंत स्कूल में शिकायत की और मामले की सूचना पुलिस को दी. हालांकि, स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे को बिजली के झटके दिए जाने के आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज दिखाने को तैयार हैं.

इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक रंजन शर्मा ने कहा, "हमने स्कूल स्टाफ और प्रशासकों से पूछताछ शुरू कर दी है. लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.