Religious Places Reopen in Maharashtra: महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल आज से फिर खुले, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की
भारत में कोरोना का प्रकोप धीमा पड़ गया है. इस वायरस से संक्रमित मामले भले ही सामने आ रहे हैं लेकिन देश में रिकवरी रेट 92 फीसदी के पार पहुंच गया है. कोविड-19 का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिला है. वैसे सूबे में धीरे-धीरे सब खुल गया है. इसी बीच राज्य की उद्धव सरकार की अनुमति के बाद सूबे में अब सभी धार्मिक स्थल आज से खुल गए हैं. दरअसल कोरोना महामारी के कारण राज्य में सभी धार्मिक स्थल 24 मार्च से बंद थे.
मुंबई, 16 नवंबर. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप धीमा पड़ गया है. इस वायरस से संक्रमित मामले भले ही सामने आ रहे हैं लेकिन देश में रिकवरी रेट 92 फीसदी के पार पहुंच गया है. कोविड-19 (COVID-19) का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिला है. वैसे सूबे में धीरे-धीरे सब खुल गया है. इसी बीच राज्य की उद्धव सरकार की अनुमति के बाद सूबे में अब सभी धार्मिक स्थल (Religious Places Reopen in Maharashtra) आज से खुल गए हैं. दरअसल कोरोना महामारी के कारण राज्य में सभी धार्मिक स्थल 24 मार्च से बंद थे. महाराष्ट्र के शिर्डी साईंबाबा मंदिर, मुंबादेवी, सिद्धिविनायक मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थल आज से खुल गए हैं.
बता दें कि आज से धार्मिक स्थल खुलने के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई पड़ रही है. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आज सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु लाइन में लग गए और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि श्रद्धालुओं को गाइडलाइन्स के तहत प्रसाद चढाने की अनुमति नहीं दी गई है. यह भी पढ़ें-Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद कल से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे मुंबादेवी मंदिर और शिरडी साईं बाबा संस्थान, तैयारियां हुई पूरी
ANI का ट्वीट-
वहीं कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर जो भी श्रद्धालुओं ने मास्क पहना हुआ है और जिनके शरीर का तापमान सामान्य होगा उन्हें ही मंदिर में जाने दिया जाएगा. आरती और पूजा को छोड़कर हर घंटे 100 लोगों को ही मंदिर में जाने दिया जाएगा. सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए जारी गाइडलाइन्स का सही से प्रयोग कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है. सैनिटाइज़र, साबुन या हैंडवॉश से हाथ धोने के लिए कहा गया है.