Kedarnath And Badrinath: मुकेश अंबानी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में की पूजा, दान में दिए 5 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को 5 करोड़ रुपये का चेक दिया.

(Photo Credit : X)

बद्रीनाथ, 12 अक्टूबर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ गुरुवार को बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे.  उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी छोटी बहू राधिका और अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की और अभिषेक भी किया. उसके बाद उन्होंने बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को 5 करोड़ रुपये का चेक दिया.

मुकेश अंबानी का बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने पर बीकेटीसी ने उनका स्वागत किया. अंबानी पहले बद्रीनाथ और उसके बाद केदारनाथ धाम पहुंचे. बद्रीनाथ में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अंबानी का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. अंबानी ने बीकेटीसी को पांच करोड़ रुपये की धनराशि दान दी. उन्होंने चेक के जरिए यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी. इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी हर साल भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने आते हैं. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के लिए 5 करोड रूपए का चढ़ावा चढ़ाया है.

चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद से फिल्म, क्रिकेट, राजनीति और उद्योग जगत की हस्तियों का भी केदारनाथ दर्शन जारी है. कुछ दिन पहले यूपी के सीएम योगी ने भी बाबा केदार के दर्शन किए थे. सीएम योगी ने वहां पूजा अर्चना भी की थी. उनसे पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत भी अपने पिता के साथ बाबा केदार के दरबार में पहुंचे थे. चार धाम की यात्रा में इस बार पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. अब तक 44 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं.

Share Now

\