Delhi Violence: दिल्ली हिंसा के दौरान लाल किले पर तलवार लहराने वाला आरोपी मनिंदर सिंह गिरफ्तार
लाल किला ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 17 फरवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली में जारी है. राजधानी में 26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थी. इसके साथ ही लाल किले पर तलवार लहराने की घटना भी घटी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपियों में से एक मनिंदर सिंह (Maninder Singh Arrested) को धरदबोचा है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक तलवार को भी कब्जे में लिया है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दीप सिद्धू सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी खूब हुई है. पुलिस ने बताया कि लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई. आरोपी से पूछताछ जारी है. यह भी पढ़ें-Deep Sidhu Arrested: लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अरेस्ट, कैलिफोर्निया में रहने वाली महिला मित्र को भेजता था किसान आंदोलन का वीडियो

ANI का ट्वीट-

वहीं दिल्ली पुलिस की मानें तो मनिंदर सिंह को मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे के बाद पीतमपुरा से गिरफ्तार किया गया है. वह बतौर कार एसी मैकेनिक का काम करता है. दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान कई तस्वीरें सामने आयी थी. जिसमें मनिंदर सिंह तलवारों को लहराता दिखाई दिया था.