Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल समेत 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा
Photo Credits: Twitter

देहरादून,10 जुलाई: उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का दौर जारी है जिससे राज्य में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है आलम यह है कि जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है और सड़कें बंद हो रही हैं मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए 7 जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. यह भी पढ़े: Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में आज और कल दो दिन बंद रहेंगे स्‍कूल

संबंधित जिलों के जिलाधिकारी की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं उत्तरकाशी, देहरादून और पिथौरागढ़ में एक दिन (10 जुलाई), ऊधमसिंह नगर में दो दिन (10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा व बागेश्वर में तीन दिन (10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में सोमवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग ने 10 से 13 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की तेज बौछार के साथ बिजली चमकने और तेज गर्जन की आशंका है मौसम विभाग ने हिदायत देते हुए बारिश के दौरान पक्के घरों में रहने को कहा है खुले स्थान पर मवेशियों और वाहनों को रखने से बचने की सलाह दी है.