
Railway Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के 13 पदों पर भर्ती निकाली है. यह वैकेंसी स्काउट एंड गाइड कोटे के तहत निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है और आखिरी तारीख 8 अगस्त 2025 है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.org पर जाकर आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर जाकर “ग्रुप सी एवं डी स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें.
कौन कर सकता है आवेदन?
ग्रुप सी (लेवल 2) के पदों के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए और उसके कम से कम 50% अंक होने चाहिए. हालांकि, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक और उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए 50% अंकों की शर्त जरूरी नहीं है.
वहीं ग्रुप डी (लेवल 1) के लिए अभ्यर्थियों के पास कम से कम 10वीं पास या आईटीआई/एनएसी सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा क्या है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क कितना होगा?
सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. लेकिन अगर वे लिखित परीक्षा में शामिल होते हैं तो 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिकों को केवल 250 रुपये शुल्क देना होगा.
क्यों खास है यह भर्ती?
यह भर्ती खास तौर पर स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे से की जा रही है. ऐसे में उन अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है जिनके पास स्काउटिंग का अनुभव या सर्टिफिकेट है. इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर रेलवे की वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए.
इसलिए अगर आप रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बिना देरी किए 9 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दें और 8 अगस्त से पहले फॉर्म भरना न भूलें.