कोरोना वायरस से जंग के बीच RBI का ऐलान- रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती, नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50 हजार करोड़ की मदद
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Photo Credit-ANI)

देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shashikant Das) से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया देश की वित्तीय हालत पहले से बिगड़ी हुई है. गवर्नर ने बताया वित्तीय हालत पर RBI नजर बनाए हुए हैं. वित्तीय नुकसान को कम किया जा सके इसके लिए कोशिश जारी है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया दुनिया में बड़ी मंदी के असार है. उन्होंने बताया दुनिया भर में कच्चे तेलों के दामों में लगातार गिरावट जारी है. RBI गवर्नर ने कहा, कोरोना की वजह से 1.9 रहेगी GDP की रफ्तार, G20 देशों में में भारत की स्थिति बेहतर है. दुनिया में 9 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, लॉकडाउन में देश के कई राज्यों में फसलों की कटाई हो रही है. उन्होंने बताया देश में अनाज की कमी नहीं है. कोरोना के चलते छोटे- बड़े उद्योगों पर असर पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते सप्लाई चेन पर असर हुआ है. दुनियाभर के बाजारों को भारी नुकसान, दुनिया भर के व्यापार में 30 फीसदी तक गिरावट का अनुमान है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ी राहत देते हुए रिजर्व रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है. रिजर्व बैंक की ओर से बड़ी राहत देते हुए रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है, इसी के साथ अब ये 3.75 फीसदी हो गई है. इसी के साथ बाजार में नकदी संकट ना आए इसके लिए भी 50 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद की बात भी आरबीआई गवर्नर ने कही.

नकदी संकट को दूर करने के लिए बैंक की तरफ से बाजार में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, ताकि नकदी में किसी तरह की कमी ना आए. इसके लिए TLTRO का ऐलान किया गया है. इसके अलावा बैंक की ओर से नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50 हजार करोड़ की मदद का ऐलान किया गया है.

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कोरोना संकट की वजह से जीडीपी की रफ्तार घटेगी, लेकिन बाद में ये फिर तेज रफ्तार से दौड़ेगी. कोरोना संकट की वजह से भारत की GDP 1.9 की रफ्तार से बढ़ेगी, G20 देशों में ये सबसे बेहतर स्थिति है. दुनिया में 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. लेकिन कोरोना संकट से उभरने के बाद भारत की जीडीपी 7 फीसदी से अधिक की रफ्तार से बढ़ेगी.

गवर्नर में बताया इस साल 1.9 फीसदी विकास दर का अनुमान है, ATM पूरी क्षमता के साथ 90 फीसदी काम कर रहे हैं. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग में कामकाज जारी है. उन्होंने बताया बैंकों के पास पैसों की कमी नहीं है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मार्च 2020 में निर्यात में भारी गिरावट आई है, इसके बावजूद विदेशी मुद्रा भंडार 476 अरब डॉलर का है जो 11 महीने के आयात के लिए काफी है.