कोरोना संकट के बीच RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे करेंगे प्रेस ब्रीफिंग, कर सकते हैं बड़े ऐलान
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Photo Credits: IANS)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) आज सुबह 10 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान वह बड़े एलान कर सकते हैं. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) द्वारा आर्थिक राहत पैकेज का ब्योरा दिया था. पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार कई दिनों तक घोषणा के बारे में विस्तार में बताया था.

कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच पिछले दो महीनों में कोरोनो वायरस संबंधी उपायों के संदर्भ में शक्तिकांत दास तीसरी बार मीडिया ब्रीफिंग करेंगे. इससे पहले वे 27 मार्च और 17 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस कर चुके हैं. आरबीआई गवर्नर ने इन दो ब्रीफिंग में, बैंकिंग प्रणाली में लिक्विडिटी के दबाव को कम करने और कोरोनो संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए कई उपायों की घोषणा की गई थी. यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक ने फसल ऋण पर ब्याज सहायता योजना को मई अंत तक बढ़ाया. 

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शोध रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के चलते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कर्ज अदायगी पर जारी ऋण स्थगन को और तीन महीनों के लिए बढ़ा सकता है.

इससे पहले आरबीआई के एक डायरेक्टर और सतीश काशीनाथ मराठे ने मोदी सरकार के राहत पैकेज पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि तीन महीने का मो​रेटोरियम काफी नहीं है और एनपीए में नरमी को राहत पैकेज का हिस्सा होना चाहिए था. उन्होंने कहा था, एनपीए, प्रोविजनिंग में नरमी आदि राहत पैकेज का हिस्सा होना चाहिए था ताकि भारत को एक बार फिर तरक्की के रास्ते पर ले जाया सके.