रविशंकर प्रसाद का जवाबी हमला, कहा- EVM हैकिंग कार्यक्रम की स्क्रिप्ट कांग्रेस ने लिखी थी, सिब्बल की मौजूदगी पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( फोटो क्रेडिट: twitter)

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister RS Prasad) ने ईवीएम (EVM) हैकिंग मामले पर कांग्रेस (Congress) पर पलटवार करते हुए कहा कि  इस हैकिंग कार्यक्रम की पटकथा कांग्रेस ने लिखी है. अमेरिकी कथित साइबर एक्सपर्ट द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के दावे को रविशंकर प्रसाद ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि आयोजन में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Mr Kapil Sibal) क्या कर रहे थे?, उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल उसकी मॉनिटरिंग के लिए वहां गए थे.

मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसकी साजिश कांग्रेस ने की है. ये करोड़ों मतदाताओं का अपमान है. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी एक्सपर्ट सैयद सुजा के दावे पर भी सवाल उठाया और कहा कि शुजा कौन से आईटी एक्सपर्ट हैं. उन्होंने कहा साल 2014 में ईवीएम हैक करने का दावा करने वालों को पता नहीं है कि उस समय बीजेपी सरकार में नहीं थी. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. फिर कैसे कांग्रेस कैसे इस मुद्दे पर राजनीति कर सकती है.

रवि शंकर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि कहा, कि जब मायावती 2007 में यूपी विधानसभा चुनाव जीती और अखिलेश यादव 2012 में और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में 2 बार केजरीवाल दिल्ली में 1 बार विधानसभा चुनाव जीते तो ईवीएम ठीक थी लेकिन बीजेपी के जितने के बाद 014 में ईवीएम हैक की गई?.

यह भी पढ़ें:- EVM हैंकिग के दावों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- पूरी तरह सुरक्षित हैं ईवीएम

बता दें कि अमेरिका में रहने वाले एक साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा (Syed Suja) ने दावा किया है कि भारत में 2014 के आम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक की गई थी. शुजा उस टीम के सदस्य रहे हैं जिन्होंने भारत की ईवीएम को डिजाइन किया था. शुजा ने इस बाबत सोमवार को लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और ईवीएम हैकिंग से जुड़ी कई बातें रखीं. साइबर एक्सपर्ट ने कहा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को ईवीएम हैक करने की तकनीक पता थी, लेकिन 2014 में उनकी हत्या कर दी गई.