Rats Found in IIT-Roorkee Mess Food: आईआईटी रुड़की देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. लेकिन संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. आईआईटी रुड़की के इस संस्थान के मेस के खाने में जिंदा चूहे मिले हैं, जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
मेस के खाने में चूहे घूम रहे हैं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा स्काट अहै कि किचन के कड़ाई और कूकर में जिंदा चूहें कूद रहे हैं. जिसके देखने के बाद संसथान में पढ़ने वाले छात्र काफी गुस्से में हैं. उनका कहना कि संसथान को उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ पड़ी नहीं है. इसलिए उन्हें गंदे खाने खिलाये जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Rat In Soda Bottle: कोझिकोड में जीरा सोडा की बोतल में मिला मरा हुआ चूहा, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट किया गया बंद
आईआईटी रुड़की मेस के खाने में मिले जिंदा चूहें
Rats in hostel kitchen? #IITRoorkee denies food contamination
Know more https://t.co/JDPv8JSyp1 pic.twitter.com/kQNkt6pjcj
— The Times Of India (@timesofindia) October 20, 2024
देखें वीडियो:
Rats in hostel kitchen? #IITRoorkee denies food contamination
Know more https://t.co/JDPv8JSyp1 pic.twitter.com/kQNkt6pjcj
— The Times Of India (@timesofindia) October 20, 2024
आईआईटी रुड़की मेस के खाने में मिले जिंदा चूहें:
IIT Roorkee के मेस के खाने मैं मिले चूहे। वीडियो मैं देखें…#iitroorkee pic.twitter.com/os0CK8Qgc0
— Neha Bohra (@neha_suyal) October 17, 2024
एक्शन में दिखा खाद्य संरक्षा विभाग:
आइआइटी रुड़की के मेस के खाने में चूहों के उछल-कूद करने का वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य संरक्षा विभाग (Food Safety Department) हरकत में आ गया है. संचालक को नोटिस देने के बाद खाद्य संरक्षा विभाग की एक टीम आइआइटी भवन पहुंची.
खाद्य संरक्षा विभाग ने खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए:
आइआइटी रुड़की पहुंचने के बाद विभाग की टीम ने मेस का निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए. टीम ने पाया कि मेस की किचन में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया. जिस पर मेस संचालक को नोटिस दिया गया. साथ ही, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए.