Nanded Shocker: ऑपरेशन के लिए एडमिट हुए मरीज का चूहों ने पैर ही कुतर डाला, नांदेड के सरकारी हॉस्पिटल की घटना से व्यवस्था पर उठे सवाल

सरकारी हॉस्पिटलों की हालत काफी खराब है. जिसके कारण परेशानी मरीजों को होती है. ऐसे ही एक दिल दहलानेवाली घटना नांदेड जिले में श्री गुरु गोबिंद सिंहजी सरकारी हॉस्पिटल में सामने आई है.

Credit-(Pixabay)

नांदेड, महाराष्ट्र: सरकारी हॉस्पिटलों की हालत काफी खराब है. जिसके कारण परेशानी मरीजों को होती है. ऐसे ही एक दिल दहलानेवाली घटना नांदेड जिले में श्री गुरु गोबिंद सिंहजी सरकारी हॉस्पिटल में सामने आई है. जहांपर हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए एडमिट हुए एक मरीज का चूहों से पैर ही कुतर डाला. जिसके कारण उनके पैर में बड़ा जख्म हो गया है. 'झी 24 तास' की रिपोर्ट के मुताबिक़ 63 वर्षीय रमेश यन्नावार, जो मधुमेह के मरीज हैं, को पैर की सर्जरी के लिए 20 जुलाई को भर्ती किया गया था.शुरुआत में आईसीयू में इलाज चला और फिर उन्हें सर्जरी विभाग के वार्ड नंबर 28 में शिफ्ट किया गया.

21 जुलाई की आधी रात के समय जब रमेश सो रहे थे, तभी चूहे ने उनके पैर को काटना शुरू कर दिया. जैसे ही उन्हें दर्द महसूस हुआ, वह जागे और चूहा वहां से भाग गया.ये भी पढ़े:VIDEO: यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल! हरदोई मेडिकल कॉलेज में बिजली गुल, गर्मी से परेशान दिखे मरीज

चूहा हॉस्पिटल में घूमता रहा

मरीज के जागने के बाद भी वह चूहा सर्जरी वार्ड में घूमता रहा. इस नजारे को देखकर परिजनों ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें हॉस्पिटल की बदइंतजामी साफ दिखाई दे रही है. मरीज के परिवार ने आरोप लगाया कि समय पर ध्यान न देने और लापरवाही के कारण रमेश के पैर में गहरी चोटें आ गईं.परिजनों ने बताया कि मरीज को नींद में दर्द से उठना पड़ा और उन्होंने चीख-पुकार मचाई. उस समय मौजूद हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने चूहे को भगाया, लेकिन तब तक चूहे ने पैर में घाव कर दिए थे. परिजन इस बात से बेहद आक्रोशित हैं कि एक सरकारी हॉस्पिटल में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है.

हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

इस घटना के बाद नांदेड दक्षिण से शिवसेना विधायक आनंद बोनढारकर खुद हॉस्पिटल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही हॉस्पिटल प्रशासन के साथ बैठक कर लापरवाही बरतने वालों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी.

हॉस्पिटल प्रशासन का जवाब

जब 'झी 24 तास' ने इस मामले में हॉस्पिटल के जिला शल्य चिकित्सक डॉ. संजय पेरके से संपर्क किया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने केवल इतना कहा कि चूहों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाए गए हैं. हालांकि, एक मरीज के ऑपरेशन से पहले चूहे द्वारा काटे जाने की गंभीरता को देखते हुए यह जवाब काफी अपर्याप्त माना जा रहा है.

 

Share Now

\