Ratan Tata Pet Dog: रतन टाटा के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचा उनका पालतू कुत्ता 'गोवा', भावुक क्षण देख लोगों की आंखे हुई नम (Watch Video)

रतन टाटा के निधन के बाद उनके पालतू कुत्ते ‘गोवा’ ने भी उन्हें अपनी अनोखी श्रद्धांजलि दी. यह भावुक दृश्य मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में 10 अक्टूबर को देखने को मिला, जहां टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

Ratan Tata Pet Dog: रतन टाटा के निधन के बाद उनके पालतू कुत्ते ‘गोवा’ ने भी उन्हें अपनी अनोखी श्रद्धांजलि दी. यह भावुक दृश्य मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में 10 अक्टूबर को देखने को मिला, जहां टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. गोवा, जिसे रतन टाटा अक्सर ऑफिस साथी के रूप में पुकारते थे, वहां मौजूद था और उनके साथ बिताए पलों को मानो याद कर रहा था. इस क्षण ने वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

कुत्ते के केयरटेकर ने बताया कि इस कुत्ते को 11 साल पहले रतन टाटा ने गोद लिया था, जब वे एक बार गोवा दौरे पर गए थे. उस समय, यह आवारा कुत्ता उनके पीछे-पीछे चलने लगा था, जिसे देख रतन टाटा ने उसे अपनाने का निर्णय लिया. इसके बाद, वह उसे अपने साथ मुंबई ले आए और बॉम्बे हाउस में उसके रहने की व्यवस्था की. रतन टाटा उससे बहुत प्यार करते थे. कुत्ते का नाम गोवा इसलिए रखा गया क्योंकि उसे गोवा से लाया गया था.

ये भी पढें: Ratan Tata Death LIVE Updates: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान घाट लाया गया, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार; यहां देखें Live Streaming

रतन टाटा के प्रिय कुत्ते ‘गोवा’ ने अंतिम संस्कार में दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रतन टाटा के पालतू कुत्ते का नाम 'गोवा' कैसे पड़ा?

रतन टाटा का कुत्तों के प्रति प्रेम जगजाहिर था. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में अपने पालतू कुत्तों के साथ बिताए पलों की तस्वीरें साझा करते थे, जो उनकी संवेदनशीलता और जानवरों के प्रति गहरे जुड़ाव को दर्शाती थीं. बॉम्बे हाउस में भी आवारा कुत्तों का स्वागत किया जाता था और रतन टाटा ने यह परंपरा सालों तक निभाई. उनके इस कदम को देखकर बहुत से लोगों ने प्रेरणा ली और कुत्तों की देखभाल के प्रति जागरूक हुए.

रतन टाटा का यह प्रेम और दयालुता उनके व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जो उन्हें एक सफल उद्योगपति के साथ-साथ एक संवेदनशील और दयालु इंसान के रूप में भी परिभाषित करता था. उनके जाने के बाद भी, उनका यह प्यार और करुणा हमेशा याद किए जाएंगे.

Share Now

\