फरीदाबाद (Faridabad) के फेमस शहनाई रेस्टोरेंट में शाही पनीर में से चूहा निकलने का मामला सामने आया है. एक युवक रेस्टोरेंट से शाही पनीर पैक करवाकर अपने घर ले गया. जब घर जाकर उसने देखा तो पनीर में उसे मरा हुआ चूहा मिला. युवक सब्जी लेकर रेस्टोरेंट पहुंचा और मालिक से शिकायत की. रेस्टोरेंट के किचन का नजारा देख उसके होश उड़ गए. उसने किचन में चूहे, कॉकरोच, और कीड़े रेंगते हुए दिखाई दिए. उसने तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल (Viral video) होने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food Safety Department) ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. अधिकारी भी किचन की हालत देखकर चौंक गए. सारा सामान बिखरा पड़ा था सब्जियां गिरी हुई थी. आटे में कॉकरोच और कीड़े रेंग रहे थे. पकाई जाने वाली सब्जी खराब बर्तनों में पड़ी हुई थी. आधिकारियों ने रेस्टोरेंट का सारा सामान फिंकवाया और वहां पड़े हुए आटे, पनीर और टमाटर सॉस का सैंपल लिया.
यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंट महिला के सूप में मिला मरा हुआ चूहा, रेस्तरां हुआ बंद
पूरे रेस्टोरेंट की सफाई कराई गई और गंदे सामान को फिंकवा दिया गया. फूड सेफ्टी ऑफिसर पृथ्वी सिंह (Prithvi Singh) ने बताया कि रेस्टोरेंट से लिए गए खाने के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं अगर उनमें खामी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY