रांची के रिम्स अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Microbiology Dept) में काम करने वाले टेक्नीशियन कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद अस्तपाल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. इस बीच लोगों को जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल के डायरेक्टर (Director) डॉक्टर डीके सिंह (Dr DK Singh) के अनुसार लोगों के सैंपल को कलेक्ट किया जा रहा और जांच के लिए दूसरे लैब में भेजा जा रहा है. वहीं खबरों की माने तो माइक्रोबायोलॉजी विभाग को सील किया जाने के बाद से लोगों को कोरोना के जांच के लिए परेशानी हो रही है.
रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने के अनुसार लैब का जो टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह टेक्नीशियन कोरोना की जांच के लिए विभाग में आने वाले सैंपलों की लेवलिंग करता था. बुधवार को ही इसकी जांच हुई थी, जिसमें पॉजिटिव पाए जाने का संकेत मिलने के बाद गुरुवार को इसका दुबारा सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे अस्पतला में भर्ती करने के साथ ही लैब को सील कर दिया गया है. यह भी पढ़े: रांची के हिंदीपीढ़ी में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 53 हुई
Microbiology dept of Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS),Ranchi sealed for 3 days after a lab technician tested #COVID19 positive y'day. RIMS will not conduct COVID tests during this period.Samples already collected will be sent to other lab: Dr DK Singh, RIMS Director
— ANI (@ANI) May 1, 2020
बता दें कि बाकी अन्य राज्यों की तरह झारखंड भी इस महामारी की चपेट में हैंओ. राज्य में आज फिर मिले 4 कोरोना मरीज के पाए जाने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है