रमेश पोखरियाल ने कहा- CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के मूल्यांकन के लिए 3 हजार केंद्र बनाए गए
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'कुछ परीक्षाएं बची हुई हैं. वो परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में आयोजित की जाएंगी.' इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि, 'जो 173 विषयों की परीक्षाएं हो चुकी थीं, उनकी 1.5 करोड़ से भी ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 3 हजार स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'कुछ परीक्षाएं बची हुई हैं. वो परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में आयोजित की जाएंगी.' इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि, 'जो 173 विषयों की परीक्षाएं हो चुकी थीं, उनकी 1.5 करोड़ से भी ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 3 हजार स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था. उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जेईई एडवांस परीक्षा 23 अगस्त 2020 को सुनिश्चित होगी. मुझे आशा है कि सभी लोग बहुत मस्ती के साथ पढ़ रहे होंगे और जो तिथियां घोषित हुई हैं उनके हिसाब से तैयारियां कर रहे होंगे.
यह भी पढ़ें- सिसोदिया ने रमेश पोखरियाल से कहा, 10वीं और 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षा कराना अभी संभव नहीं
देश में पहले यह प्रवेश परीक्षा 17 मई 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए छात्रों को देश की प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलती है.