Ram Mandir Trust: गोविंद देव गिरी बोले-राम मंदिर तीन से साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि जी महाराज ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर काम शुरू होने के बाद तीन से साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सभी श्रद्धालुओं से (आर्थिक) सहयोग स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने मंदिर निर्माण में लगने वाले समय के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अक्षरधाम मंदिर का निर्माण तीन साल में हुआ.

राम मंदिर (Photo Credit- PTI)

जयपुर. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि जी महाराज ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर काम शुरू होने के बाद तीन से साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सभी श्रद्धालुओं से (आर्थिक) सहयोग स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने मंदिर निर्माण में लगने वाले समय के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अक्षरधाम मंदिर का निर्माण तीन साल में हुआ. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण तीन वर्ष के भीतर हुआ तो हम भी यह सोच रहे हैं कि तीन से साढ़े तीन साल के भीतर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर वहां पर खड़ा हो जाएगा.’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या मंदिर निर्माण में आम लोगों से भी आर्थिक सहयोग लिया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘जो चाहेगा उस हर व्यक्ति की इसमें सहभागिता होगी. हम चाहेंगे कि लोगों ने जिस उत्साह के साथ एक-एक ईंट अपने स्थान से वहां भेजी थी, उसी प्रकार अब वे धनराशि भी भेजेंगे और जनता के धन, जनता के सहयोग के आधार पर भगवान श्री राम का मंदिर बनेगा.’’यह भी पढ़े-Ram Mandir Trust: आप विधायक सौरभ भारद्वाज बोले-राम जन्मभूमि ट्रस्ट से अयोध्या में हनुमान की भव्य मूर्ति लगाने का करूंगा अनुरोध

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें बड़े-बड़े दान भी आएंगे लेकिन हम छोटे-छोटे दान भी स्वीकार करेंगे क्योंकि भगवान श्रीराम सभी के हैं. हर व्यक्ति का धन स्वीकार करेंगे और सभी का आह्वान भी करेंगे. ’मंदिर का निर्माण कार्य कब से शुरू होगा, इस सवाल पर गिरि ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में गठित मंदिर निर्माण समिति विशेषज्ञों से चर्चा कर जो समयावधि सुझाएगी, उसके बाद ही इस बारे में फैसला किया जाएगा.

Share Now

\