Ram Navami 2023: राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

राम नवमी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं.

नई दिल्ली, 30 मार्च : राम नवमी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, राम नवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं.

त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, राम नवमी पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के दौरान सीबीआई मुझ पर मोदी को फंसाने के लिए दबाव डाल रही थी : शाह

मर्यार्दा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है. सभी देशवासी, प्रभु राम के उच्च आदशरें को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें, ऐसी मेरी मंगलकामना है.

Share Now

\