Ram Nahi Chunav Aa Rahe Hain: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद तेजस्वी यादव बोले- राम नहीं चुनाव आ रहे हैं
Tej Pratap Yadav (Photo Credit: X)

नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ बीजेपी वालो ने जहां दिवाली मनाई तो विपक्ष इसे बीजेपी का चुनावी हथकंडा बताने में जुटा रहा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. इस आयोजन के अगले ही दिन आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव का इसे लेकर बयान आया है. तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक्स पर पोस्ट कर नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में कहा है कि राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं. भक्तों की खुशी, भावुक पल... पीएम मोदी ने शेयर किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का Video, बोले- सालों तक यादों में अंकित रहेगा.

तेजप्रताप ने कहा, 'राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्रीराम तो पहले से ही हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाकी है. सियावर रामचंद्र की जय.

तेजस्वी यादव का पोस्ट 

तेज प्रताव यादव ने इस पोस्ट में भगवान विष्णु के कल्कि अवतार की चर्चा भी है. बिहार सरकार के मंत्री ने अपनी पोस्ट के अंत में 'सियावर रामचंद्र की जय' भी लिखा है.

तेज प्रताप यादव ने इससे पहले कल यानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने पोस्ट में लिखा था, 'राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते ….सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए.