उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) द्वारा अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) पर बनाई गई फिल्म 'राम जन्मभूमि' (Ram Janmbhoomi) को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट (Censor Board of Film Certification) मिल गया है. यह फिल्म 29 मार्च को पूरे देश में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी खुद वसीम रिजवी ने लिखी है. इसका निर्माण भी उन्होंने ही किया है. रिजवी ने बताया कि इस फिल्म में राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं को शामिल किया गया है. फिल्म को अयोध्या के कई महत्वपूर्ण स्थलों पर भी फिल्माया गया है.
उन्होंने बताया कि सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, नाजनीज पाटनी और राजवीर सिंह प्रमुख किरदारों में हैं.
ये भी पढ़ें: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को राम जन्मभूमि पर फिल्म बनाने पर मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी
वसीम ने बताया कि यह फिल्म राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले इस्लाम धर्म के ठेकेदारों पर करारा प्रहार करेगी. हम इस फिल्म में वह सब कुछ दिखा रहे हैं, जो एक सभ्य मुस्लिम समाज में नहीं होना चाहिए.
रिजवी ने कहा कि फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर जारी होने के बाद उन्हें कई धार्मिक संगठनों से कानूनी नोटिस के साथ ही अंडरवल्र्ड से फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने की धमकियां मिल चुकी हैं.