Ram Mandir Construction: अंबेडकर महासभा राम मंदिर के लिए उपहार में देगी चांदी की ईंट
राम मंदिर का मॉडल (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 12 फरवरी : अंबेडकर महासभा ट्रस्ट (Ambedkar Mahasabha Trust) ने खुद को राम मंदिर निर्माण से जोड़ने का फैसला किया है और दलित समुदाय (Dalit community) की ओर से श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की ईंट उपहार स्वरूप दी जाएगी. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल की अध्यक्षता में अंबेडकर महासभा ट्रस्ट का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आगामी 14 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात करेगा और उन्हें चांदी की ईंट भेंट करेगा.

डॉ. निर्मल ने कहा कि समाज के अन्य सभी वर्ग की तरह दलित और अन्य हाशिए पर रहने वाला तबका भी मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित है. यह भी पढ़ें : Ram Mandir Donation: आयोध्या राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान जारी, चंदे पर फिर छिड़ा कांग्रेस-बीजेपी में संग्राम

उन्होंने कहा कि दलित समुदाय राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए न्यायपालिका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करता है.