नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की बेकाबु होती रफ्तार के बीच कई त्योहार मनाए जा रहे हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच मुस्लिमों के बड़े पर्व बकरीद (Bakrid) को मनाए जाने के बाद हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) 3 अगस्त को मनाया जा रहा है. हालांकि हर साल रक्षा बंधन से कई दिन पहले ही रंग-बिरंगी राखियों और तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयों से तमाम बाजार गुलजार हो जाया करते थे, लेकिन इस साल कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण अन्य त्योहारों की तरह ही रक्षा बंधन की रौनक भी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) के करोल बाग (Karol Bagh) में रक्षा बंधन के लिए लोग राखी और मिठाइयों की खरीदारी करते नजर आए.
रक्षा बंधन के पर्व को लेकर हर साल गुलजार रहने वाले दिल्ली स्थित करोल बाग के मार्केट की रौनक फीकी नजर आ रही है. कोरोना संकट के कारण बाजार में सीमित संख्या में ही लोग राखी और मिठाइयों की खरीदारी करने के लिए पहुंचे. यहां स्थित बीकानेरवाला स्वीट शॉप की दुकान में काम करने वाले राम लाल नाम के शख्स ने बताया कि हमने यहां सभी सावधानियां बरती हैं, लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं, लेकिन पहले जैसा उत्साह नहीं है. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2020 Rakhi Ideas: रक्षा बंधन के शुभ पर्व पर अपने भाई की कलाई पर बांधे हाथों से बनी राखी, देखें आसान वीडियो (Watch Video)
देखें ट्वीट-
दिल्ली: रक्षाबंधन से पहले लोग करोल बाग में मिठाई और दूसरे जरूरी सामान की खरीदारी करते दिखे। बीकानेरवाला में काम करने वाले राम लाल ने बताया- "हमने यहां सभी सावधानियां बरती हैं, लोग आ रहे हैं। लेकिन पहले जैसा उत्साह नहीं है।" pic.twitter.com/BdL6RrZHbO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश में सभी त्योहारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अपने घरों में रहकर मना रहे हैं. इसी तरह रक्षा बंधन के पर्व को भी लोग अपने घरों में रहकर सादगी से मनाएंगे. रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर, उनकी आरती उतारती हैं और फिर उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं. राखी बांधकर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहन की जिंदगी भर रक्षा करने का वचन देता है और उपहार देकर अपनी बहन से प्यार जताता है.