क्रॉस वोटिंग ने हिमाचल में बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत

यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक हैं और उसने निर्दलीयों का समर्थन होने का भी दावा किया था. इस परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के नौ विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया.

Cong loses RS seat in Himachal

शिमला, 27 फरवरी: हिमाचल राज्यसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत हासिल हुई.  ‘क्रॉस-वोटिंग’ के बीच भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित कर हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की इकलौती सीट पर मंगलवार को जीत दर्ज की. मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था लेकिन उसके बाद महाजन को ‘ड्रॉ’ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया. Rajya Sabha Election: अखिलेश के करीबियों ने ही कर दिया खेला, बीजेपी पर बरसे सपा प्रमुख.

यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक हैं और उसने निर्दलीयों का समर्थन होने का भी दावा किया था. इस परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के नौ विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. अभी बीजेपी के राज्य विधानसभा में 25 विधायक हैं.

क्रॉस वोटिंग ने डूबाई कांग्रेस की  नैया

राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जब किसी ने अपना ईमान ही बेच दिया...9 क्रॉस वोटिंग हुई, उनमें से 3 निर्दलीय विधायक थे लेकिन 6 अन्य ने अपना ईमान बेच दिया और उनके (अभिषेक सिंघवी) खिलाफ मतदान किया... उन्होंने अपना वोट बदला और अपने ईमान को बेचा है लेकिन हिमाचल की जनता इस प्रकार की संस्कृति की आदि नहीं है.''

हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मैं हर्ष महाजन (भाजपा उम्मीदवार) को बधाई देता हूं. उन्होंने जीत हासिल की है. अभिषेक मनु सिंघवी कहते हैं, "...मैं नौ लोगों (विधायकों) को भी धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे मानव स्वभाव, इसकी चंचलता या इसकी दृढ़ संकल्पता के बारे में बहुत कुछ सिखाया है.

Share Now

\