राज्यसभा मार्शल्स की नई वर्दी पर विवाद, सभापति वैंकेया नायडू ने दिया समीक्षा का आदेश
राज्यसभा के मार्शल्स की वर्दी बदली गई (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) के मार्शल्स (Marshals) की वर्दी बदले जाने पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल मार्शल्स की नई वर्दी सेना की वर्दी जैसी लग रही है. इस वजह से कुछ सांसदों और सैन्य अधिकारियों ने आपत्ति जताई. जिसके चलते मंगलवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने नई वर्दी की समीक्षा के आदेश दिए है.

सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि नई वर्दी राज्यसभा के सचिवालय ने हर किसी से सलाह लेने के बाद तैयार की गई है. लेकिन हमें कुछ राजनीतिक और अन्य लोगों द्वारा टिप्पणियां मिली है. इसलिए इस पर सचिवालय को फिर से विचार करने के लिए कहा गया है. संसद के शीतकालीन सत्र में आज राज्यसभा में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर रहेगा फोकस

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सदस्य सभापति के पीछे खड़े मार्शल्स को देख सब दंग रह गए. दरअसल मार्शल्स के दशकों पुराने भारतीय पोशाक के साथ पगड़ी वाली वर्दी को बदल दिया गया. नई वर्दी में मार्शलों के सिर पर पगड़ी की बजाय गहरे हरे रंग की टोपी थी. जबकि पूरी वर्दी सुरक्षाकर्मियों जैसी दिख रही थी.

मार्शल्स के इस नए परिधान का सबसे पहले सोमवार को कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने विरोध किया था. जबकि पूर्व आर्मी चीफ वेद प्रकाश मलिक ने बाद में सोशल मीडिया पर नई वर्दी को लेकर सवाल खड़े किए.

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार लंबे समय से मार्शल्स अपने ड्रेस कोड में बदलाव की मांग कर रहे थे. जिसके चलते यह बदलाव किया गया था. बता दें कि सभापति समेत अन्य पीठासीन अधिकारियों की मदद के लिये लगभग आधा दर्जन मार्शल राज्यसभा में तैनात रहते हैं.