राजू पाल हत्याकांड: सीबीआई की विशेष कोर्ट ने जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद को किया तलब
बाहुबली अतीक अहमद (Photo credits: IANS )

लखनऊ: सीबीआई (CBI) की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराधा शुक्ला ने बसपा विधायक रहे राजू पाल (Raju Pal) की हत्या के मामले में संज्ञान लेते हुए पूर्व सांसद अतीक ( Atiq Ahmed) अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ और अन्य को 21 सितंबर को पेश होने को कहा है. अतीक और उसके भाई अशरफ के अलावा मामले में अन्य आरोपी रंजीत पाल, आबिद, फरहान अहमद, इसरार अहमद, जावेद, रफीक अहमद, गुलशन और अब्दुल हैं. इलाहाबाद पश्चिम सीट से विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हुए गोलीकांड में हत्या कर दी गयी थी. उनकी पत्नी पूजा पाल ने मामला दर्ज कराया था.

बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद पर राजूपाल का आरोप के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रंगदारी और अपराधिक मामले दर्ज हैं. अतीक अहमद  मौजूदा समय में इन प्रमुख अपराधों को लेकर ही जेल में बंद हैं.