गणतंत्र दिवस 2019 परेड की रिहर्सल को लेकर आज से हर रोज 3 घंटे बंद रहेगा राजपथ, देखें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बाधित

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को राजपथ पर आयोजित की जाएगी.

गणतंत्र दिवस परेड (Photo Credit: PTI)

गणतंत्र दिवस (Republic Dayकी तैयारियों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में चार दिन तक राजपथ (Rajpath) बंद रहेगा. राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की रिहर्सल विजय चौक (Vijay Chowk) से इंडिया गेट (India Gate) तक होगी. परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को राजपथ पर आयोजित की जाएगी. ऐसे में विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण लोगों से राजपथ की तरफ न आने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) आलोक कुमार ने बताया कि अपनी यात्रा को लेकर लोग एडवांस में प्लानिंग कर लें. उन्होंने कहा कि लोग राजपथ और इंडिया गेट की तरफ आने से बचें. कुछ रास्तों के बंद होने के कारण अन्य रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है. इसलिए लोग धैर्य रखें.

नॉर्थ से साउथ आने-जाने के लिए होंगे ये रास्ते

पहला रास्ता- रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट और रिंग रोड. दूसरा रास्ता- अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर, सफदरजंग रोड, कौटिल्या मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोलचक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग. इसके अलावा पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, मथुरा रोड होकर जा सकते हैं.

ईस्ट से वेस्ट आने-जाने के लिए होंगे ये रास्ते

पहला रास्ता- रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, एस. भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वी राज रोड, सफदरजंग रोड, कमल एटातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड. दूसरा रास्ता- रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड. तीसरा रास्ता- रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड और देशबंघु गुप्ता रोड. उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पुल बंगस होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.

नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जाने के लिए ये रास्ते अपनाएं

साउथ साइड से आने वाले लोग साउथ एवेन्यू, डारा शिकोह रोड, हुकमीमय रोड, साउथ सुनकेन रोड और राष्ट्रपति भवन होकर साउथ और नॉर्थ ब्लॉक जा सकते हैं. दक्षिण साइड से लोग ब्रस्सी एवेन्यू, नार्थ सुनकेन रोड होकर जा सकते हैं. यह भी पढ़ें- Volkswagen को NGT ने दिया बड़ा झटका, कहा- कल शाम तक जमा कराएं 100 करोड़, नहीं तो जब्त हो जाएगी भारत में कंपनी की सारी प्रॉपर्टी

यहीं तक चलेंगी सिटी बसें

कृष्णा मेनन मार्ग, उद्योग भवन, सुनहेरी बाग रोड, त्यागराज मार्ग, पार्क स्ट्रीट, पहाड़गंज का आराम बाग चौक, कमला मार्केट, वेलोड्रम रोड, भैरों मंदिर प्रगति मैदान के पास, हनुमान मंदिर, निगम बोघ घाट, बुद्ध विहार (आईएसबीटी), मोरी गेट व आईएसबीटी सराय काले खां.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\