नई दिल्ली: रक्षामंत्री बनने के बाद आज पहली बार राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) जा रहे है. उनका यह दो दिवसीय दौरा होगा. जो वे नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh) के साथ सेना की युद्धक तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वे इस दौरान उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं.
खबरों की माने तो विशाखापत्तनम पहुंचने के बाद नौसेना बलों की तैयारियों की समीक्षा को लेकर उनकी पहली बैठक शनिवार को करीब साढ़े चार घंटे तक चलेगी. वहीं रविवार कोसुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर डेढ़ बजे चलेगी. राजनाथ अपने इस दौरे के दौरान कई परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के साथ भी बैठक करेंगे. यह भी पढ़े: नौसेना के बेड़े में शामिल हुई स्कार्पिन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी INS VELA, अब दुश्मन के सबमरीन और पोतों की खैर नहीं
Defence Minister Rajnath Singh to visit Indian Navy’s Eastern Naval Command in Vishakhapatnam today. He will review the operational preparedness of the forces there along with Navy Chief Admiral Karambir Singh. (file pic) pic.twitter.com/jmP3MuKZYV
— ANI (@ANI) June 29, 2019
बता दें, रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह ने सबसे पहले सियाचिन का दौरा किया था. जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारे जवानों ने सियाचिन ग्लेशियर पर अदम्य साहस दिखाया.