नई दिल्ली: चीन से सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 17 जुलाई को लद्दाख का दौरा करेंगे. इस दौरे पर राजनाथ सिंह के साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief MM Naravane) भी होंगे. बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को राजनाथ सिंह लद्दाख का दौरा करेंगे और 18 जुलाई को वह जम्मू-कश्मीर का भी दौरा करेंगे. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) इलाके का दौरा करेंगे. वहीं, 18 जुलाई को श्रीनगर जाकर LoC के ताजा हालत का जायजा लेंगे.
बता दें कि मई महीने के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए समझौते के आधार पर अब सीमा से सेनाओं को हटाने का काम चल रहा है. चीन की सेना गलवान, पैंगोंग इलाके से पीछे हट चुकी है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया 6 पुलों का उद्घाटन.
17 जुलाई को करेंगे लद्दाख दौरे पर रक्षामंत्री-
Defence Minister Rajnath Singh and Army Chief General Manoj Mukund Naravane will visit Ladakh on 17th July and Srinagar on 18th July. https://t.co/6nYa6l9ket
— ANI (@ANI) July 15, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जुलाई के पहले हफ्ते में ही लेह जाना था, लेकिन तब अचानक उनका दौरा रद्द हो गया था. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लेह पहुंच गए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था और चीन को कड़ा संदेश दिया था.
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि लगभग 76 सैनिक घायल हुए थे. इस झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ था.