नई दिल्ली. चीन-पाकिस्तान (China-Pakistan Border) के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच गुरूवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 6 नवनिर्मित पुलों का उद्घाटन किया है. राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-लोकार्पण किया है. बताना चाहते है कि बीआरओ चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह और आर्मी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की घोषणा होने के दौरान ही BRO ने तीन बड़े पुल को बना दिया था. राजधानी दिल्ली से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पीएमओ दफ्तर से केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह उद्घाटन के लिए जुड़े थे. यह भी पढ़ें-India-China Stand-Off: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने LAC तनाव पर दिया बड़ा बयान
ANI का ट्वीट-
Defence Minister Rajnath Singh inaugurates 6 bridges constructed by the Border Roads Organisation (BRO) in Jammu and Kashmir, via video conferencing. pic.twitter.com/uo68oS9FU2
— ANI (@ANI) July 9, 2020
उल्लेखनीय है कि रक्षामंत्री ने जिन 6 पुलों का लोकार्पण किया है उसमें से 4 अखनूर सेक्टर में है. इनमें पलानी ब्रिज, घोड़ा ब्रिज फाडी वाला ब्रिज सहित अन्य का समावेश है. जबकि दो ब्रिज जम्मू सेक्टर के हैं.