छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon, Chhattisgarh) में नॉनवेज खाना खाने से आईटीबीपी के 21 जवान बीमार ( 21 ITBP personnel hospitalized) हो गए. इन जवानों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटीबीपी के इन जवानों ने एक दिन पहले डिनर में नॉनवेज खाया (non-vegetarian food) था. जिसके बाद इनकी तबियत बिगड़ गई और उन सभी को उल्टी दस्त की शिकायते बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आईटीबीपी के मलाइदा कैंप में गुरुवार रात जवानों ने नॉनवेज खाया था. उनके खाना के कुछ देर बाद सभी 21 जवानों की हालत बिगड़ गई और सभी उल्टी-दस्त की शिकायत करने लगे. हिमाचल प्रदेश: ITBP के जवानों ने कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव मार्ग से ट्रेकिंग के लिए गए एक घायल शख्स को किया रेस्क्यू
Rajnandgaon, Chhattisgarh | 21 ITBP personnel at a camp in Malaida were hospitalised yesterday following complaints of diarrhoea, vomiting. A day before y'day they had non-vegetarian food for dinner, post which they fell ill. All out of danger now: CMHO Dr Mithilesh Chaudhary pic.twitter.com/LHRokwqyVx
— ANI (@ANI) October 22, 2021
घनटा की जानकारी जैसे आला अधिकारियों को पता चली तो कैंप में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि, जवानों की हालत अब खतरे से बाहर है. उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. तबियत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.